लखनऊ
शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी पति राज कुंद्रा पोर्न केस में फंसे ही हुए हैं कि लखनऊ पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म अभिनेत्री से लखनऊ पुलिस धोखाधड़ी के केस में पूछताछ करने वाली है। इसके लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम लखनऊ भेजे जाने की भी तैयारी चल रही है। पुलिस शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है।
शिल्पा को बताया था ब्रांड एंबेसडर
लखनऊ पुलिस पिछले साल आयोसिस वेलनेस सेंटर के खिलाफ पिछले साल यहां दर्ज केस की छानबीन कर रही है। इस मामले में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस वेलनेस सेंटर के स्टाफ ने बताया था कि शिल्पा शेट्टी यहां की ब्रांड एंबेसडर हैं। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसकी लांचिंग के दिन वह भी लखनऊ में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा ग्राहकों से वादा किया गया था कि शिल्पा शेट्टी बिजनेस को प्रमोट करने में भी मदद करेंगी। इसके बाद जब लोगों ने इस वेलनेस सेंटर की सदस्यता ले ली तो यहां का स्टाफ अपनी पुरानी बातों से मुकर गया। इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज और विभूति खंड पुलिस स्टेशन में आयोसिस वेलनेस सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। हालांकि इसमें शिल्पा शेट्टी और उनकी मां का नाम शामिल नहीं है।
करोड़ों रुपए उगाहे
लखनऊ पुलिस दो टीमों को शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के लिए मुंबई भेज रही है। इनमें से पहली टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम अगले हफ्ते तक पहुंच सकती है। पिछले साल 19 जून को लखनऊ के विभूति खंड इलाके की ज्योत्सना चौहान ने आयोसिस वेलनेस सेंटर पर फ्रॉड का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस एफआईआर में किरण बावा, विनय भसीन, अनीका चतुर्वेदी, ईश्वरफील, नवनीत कौन, आशा और पूनम झा को दोषी बनाया गया था। ज्योत्सना झा ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनसे कहा कि शिल्पा शेट्टी इस वेलनेस सेंटर की ब्रांड एंबेसडर है। वह बिजनेस प्रमोट करने में भी मदद करेंगी। आरोपियों ने लोगों से इस नाम पर 2.5 करोड़ रुपए लिए।