राखी त्यौहार के लिए भारतीय डाक विभाग की विशेष सेवा

रायपुर
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की राखियां, भाइयों तक त्वरित रूप से पहुंच सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। राखियों के त्वरित प्रेषण के लिए विशेष राखी लिफाफे उपलब्ध कराने के साथ ही पीले रंग की विशेष पत्र-पेटियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
 
छत्तीसगढ़ परिमंडल के प्रधान एवं अन्य डाकघरों में यह विशेष राखी लिफाफा उपलब्ध कराई गई हैं,  जिसे बहनें खरीद कर अपने भाईयों को राखी प्रेषित कर सकती हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ परिमंडल के विभिन्न डाकघरों एवं स्थानों पर राखी के लिए पीले रंग की विशेष पत्र-पेटियां भी लगाई गयी हैं। नेशनल सार्टिंग हब पुजारी पार्क के सामने, टिकरापारा रायपुर में चौबीसों घण्टे और प्रधान डाक घर रायपुर में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राखी प्रेषण की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। अत्यधिक मात्रा में राखी भेजने के लिए बल्क प्रोसिंग सेंटर रेलवे स्टेशन चौक, गंज डाकघर, रायपुर में उपलब्ध स्पीड-पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और पार्सल बुकिंग सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर सहित छत्तीसगढ़ परिमंडल के अन्य डाकघरों में भी राखी प्रेषण के लिए स्पीड-पोस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गई हैं।