जेपी अस्पताल में फिर शुरू हुआ गर्भवती महिलाओं के लिए क्लीनिक

भोपाल
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत राजधानी के जेपी अस्पताल में प्रत्‍येक माह की नौ तारीख को फिर गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए क्लीनिक शुरू किया जाएगा।  गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दस्‍तक से पहले हर महीने की 09 तारीख को यह क्लीनिक संचालित होता था लेकिन संक्रमण के डर के चलते इसे पिछले साल मार्च में बंद कर दिया गया था।

जेपी अस्पताल के रेसीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बलराम उपाध्याय ने बताया कि सोमवार से क्लीनिक शुरू होने की जानकारी नहीं होने के बाद भी 30 से 40 महिलाएं जांच पहुंची थी। उम्मीद है कि अगले महीने से पहले की तरह सौ से डेढ़ सौ महिलाएं जांच आएंगी। इस अभियान में निजी डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में आकर गर्भवती महिलाओं को निश्‍शुल्क परामर्श देते हैं। इसके अलावा सोनोग्राफी की जांच में कई बार निजी डॉक्टर आकर करते हैं। सोमवार को भी एक निजी चिकित्सक जेपी अस्पताल आई थी।

तीन साल पहले योजना की शुरुआत के दौरान जेपी अस्पताल में हर महीने की 09 तारीख को पांच से छह निजी चिकित्सक परामर्श देने के लिए आती थी। इस क्लीनिक में ज्‍यादातर ऐसी महिलाओं को देखा जाता है, जिनकी गर्भावस्था की तीसरी तिमाही होती है। इसका मकसद यह है कि ज्यादा जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।