नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के क्रालचेक में आतंकियों ने सीआरपीएफ रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी इलाके में छिपे हैं जिन्होंने सीआरपीएफ पर हमला बोला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर अचानक से गोलीबारी कर दी, जिसमे एक जवान घायल हो गया, उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आतंकियों की तलाश में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसे भी पढ़ें- झारखंड में छात्राओं पर लाठीचार्ज का विडियो वायरल, मंत्री ने दिए जांच के आदेश, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई गौर करने वाली बात है कि इससे पहले 7 अगस्त को भी कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था, जिसमे एक जवान शहीद हो गया था। आतंकियों ने यह हमला कुलगाम के बोम्बई इलाके में किया था। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार से कश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं। घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी पहली बार यहां पहुंचे हैं। वह यहां आज गंदरबालल स्थिति माता खीर भवानी मंदिर के दर्शन करेंगे, साथ ही हजरतबल दरगाह भी जाएंगे। इसके बाद राहुल श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।