भोपाल
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर एट होम कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के तीन वरिष्ठ नागरिक सम्मानित हुए है। भोपाल में श्रीमती नारायण देवी, बैतूल में राधाकृष्ण सिंह और ग्वालियर में रामबाबू शर्मा को राष्ट्रपति सम्मान दिया गया।
भोपाल की श्रीमती नारायणी बाई अग्रवाल को राष्ट्रपति द्वारा प्रेषित सम्मान आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एक समारोह में सौपा। मंत्री सारंग ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल हैं, श्रीमती नारायणी देवी जिन्होंने स्वयं अँग्रेजों के खिलाफ आगे बढ़कर लड़ाई की। इससे बड़ा महिला सशक्तिकरण का उदाहरण नहीं हो सकता। उस समय पढ़ाई और आधुनिकता की कमी होने के बाद भी देशप्रेम और देशभक्ति की भावना से आजादी के लिये लड़ने के लिये प्रेरित हुईं। यह आज की पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हमारे हजारों लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान से आजादी मिली है। स्वतंत्रता के लिये इसमें नारायणी देवी जैसे लोगों की महती भूमिका रही है। आजाद हिन्दूस्तान का श्रय ऐसे ही लोगों को जाता है। इस प्रकार के समारोह सम्मान देने के साथ अन्य लोगों के लिये प्रेरणादायी होते है।