भोपाल
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल के रेस्क्यू दल द्वारा सामान्य वन मण्डल रायसेन के परिक्षेत्र जुझारपुर ग्राम बोदरा से एक गंभीर रूप से घायल तेन्दुआ रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया है। तेन्दुए की उम्र तकरीबन तीन वर्ष है।
उल्लेखनीय है कि वन मण्डलाधिकारी रायसेन द्वारा एक तेन्दुआ के फेसिंग में फंसे होने की जानकारी वन विहार प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही डॉ. अतुल गुप्ता, वन्य प्राणी चिकित्सक के नेतृत्व में रेस्क्यू दल तत्काल रवाना हुआ।
रेस्क्यू दल ने मादा घायल तेन्दुए का बाह्य निरीक्षण कर पिंजड़े में बंद कर इलाज शुरू किया। घायल तेन्दुए को क्वारेंटाइन बाड़े में सतत निगरानी में रखा गया है।