सीएट ने बिलासपुर में खोला पहला ट्रक सर्विस हब

बिलासपुर
टायर निमार्ता सीएट लिमिटेड ने रायपुर में दो ट्रक सर्विस हब (टीएसएच) की सफलता के बाद न्यायधानी बिलासपुर में अपना पहला हब खोला है। यह हब सभी ट्रक मालिकों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में अपनी सेवाएं देगा। यहां सीएट के ट्रक और बस वाले टायर भी बेचे जाएंगे।

इस टीएसएच का क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन झा ने उद्घाटन किया। नया ट्रक सर्विस हब एक अत्याधुनिक इकाई है, जिसमें ग्राहकों के बैठने की जगहों के साथ टायर डिस्प्ले एरिया मौजूद हैं तथा कई ट्रकों की एक साथ सर्विसिंग करने के लिए विशाल जगह भी उपलब्ध है। हब में नियमित रूप से टायर चेक-अप किए जा सकते हैं, जो इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि असमान व्हील एलाइनमेंट या संतुलन बिगडऩे के कारण टायर की आकृति खराब हो सकती है। इससे टायर ज्यादा दिन नहीं चल पाता। टीएसएच सेवाओं के बल पर हाईवे की लंबी और थकाऊ यात्राओं के दौरान ट्रक मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सीएट का लक्ष्य है।