उप्र सड़क हादसे में छग के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कोरिया
उत्तरप्रदेश में रविवार की मध्यरात्रि में हुई सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें एक महिला भी है। कार में कुल 7 लोग सवार थे। दुर्घटना की खबर उनके परिजनों को रविवार को देर शाम को उनके परिजनों को मिली और सोमवार पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कोरिया जिले के चिरमिरी डोमनहिल वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद प्रेमशंकर सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटल व्यवसायी डोमनहिल निवासी मोदनवाल परिवार के चार बच्चे शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपनी पत्नी व तीनों बच्चों के साथ छोटे भाई दिनेश की पत्नी दीपका व उसके दोनो बच्चों को लेकर अपने ससुराल मधुबन मऊ के लिए रवाना हुए। शनिवार देर रात वे उत्तर प्रदेश के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा गांव के पास पहुंचे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और पानी से भरे खाई में गिर गई। हादसे में महेश की पत्नी ममता (35), पुत्री तानी (13) व पुत्र मयंक (6) और दिनेश के पुत्र दिव्यांश (8) व माही (4)की मौत हो गई, वहीं महेश मोदनवाल (43) व दीपका पति दिनेश (30) गंभीर रुप से घायल हो गए । जैसे ही घटना की खबर चिरमिरीवासियों को मिली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अन्यजन तत्काल उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गए। महेश चिरमिरी कोलफील्ड्स में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दुर्घघटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारीह व एडीएम के. हरि सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों के शवों को निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के बाद भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।