मुरैना
कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्षराकेश गुप्ता, सचिवसुधीर माहेश्वरी और सदस्यमहेश मॉडल द्वारा 5-5 किलो के 100 पैकेट आटा, 5-5 किलो के 100 पैकेट आलू, 100 पैकेट तेल, 100 पैकेट नमक, 300 पैकेट हल्दी, मिर्ची, 100 ग्राम धनियां दानस्वरूप में नवीन कलेक्ट्रेट में जमा करायें। ये सामग्री कलेक्टरबी.कार्तिकेयन के निर्देश सबलगढ़ विकासखण्ड में वितरण के लिये रवाना कर दी गई है। इस सामग्री को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को लेकर रवाना किया गया।
सदर बाजार मुरैना केसुधीर ने 4 क्विंटल आटा दान किया
बाढ़ की त्रासदी को देखते ही शहर के व्यापारी लगातार दान के लिये आगे आ रहे है। सदर बाजार मुरैना के व्यापारीसुधीर माहेश्वरी द्वारा सोमवार को 4 क्विंटल आटा प्रदान किया। यह सामग्री श्योपुर जिले के लिये भी भिजवाई जा रही है।













