सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 188 रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर IPL 2021 में जीत के साथ अभियान शुरू किया. पिछली बार की विजेता टीम को 189 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने तीन विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. धवन ने 54 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 85 रन की पारी खेली. शॉ ने 38 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से 72 रन की तूफानी पारी खेली. चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए. इससे पहले सीएसके सुरेश रैना 54 के अर्धशतक से सात विकेट पर 188 रन बनाए. साथ ही ऋषभ पंत ने कप्तान के रूप में पहले ही मैच में जीत दर्ज की. यह दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर आईपीएल में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. से सात विकेट पर 188 रन बनाए. साथ ही ऋषभ पंत ने कप्तान के रूप में पहले ही मैच में जीत दर्ज की. यह दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर आईपीएल में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शॉ और धवन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. दोनों ने पहले ओवर से ही चौकों की बरसात कर दी. इसका चेन्नई के गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था. दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली और रवींद्र जडेजा में से कोई भी दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी पर ब्रेक नहीं लगा सका. नतीजा यह हुआ कि दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 65 रन बना लिए. इसमें शॉ का बड़ा योगदान था. इस दौरान शार्दुल ठाकुर की ओर से डाले गए पांचवे ओवर में उन्होंने चार चौके लगाए.
पृथ्वी शॉ ने फिर मोईन अली की गेंद पर चौका लगाकर 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. कुछ देर बाद ही शिखर धवन ने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली. दोनों ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर टीम के 100 रन पूरे कर दिए. इस दौरान मोईन अली की गेंद पर शॉ को दो जीवनदान भी मिले. 138 रन की साझेदारी के बाद चेन्नई को पहली कामयाबी मिली. ड्वेन ब्रावो की एक धीमी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने मोईन अली को कैच थमा दिया. इसके बाद भी धवन की तूफानी बैटिंग जारी रही. वे 85 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक मैच दिल्ली के पाले में आ चुका था. कप्तान ऋषभ पंत 15 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने ही विजयी शॉट लगाया.
चेन्नई की बैटिंग में छाए रहे रैना
इससे पहले आईपीएल में वापसी कर रहे सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 188 रन बनाए. सैम करन ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 15 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 52 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आवेश खान ने दूसरे ही ओवर में फाफ डु प्लेसी को पगबाधा आउट कर दिया. आवेश ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को स्लिप में लपकवाया. चेन्नई के दो विकेट सात रन पर गिर गए थे.
धोनी बिना खाता खोले आउट
इसके बाद रैना क्रीज पर आए जो निजी कारणों से आईपीएल के पिछले सत्र से बाहर रहे थे. रैना और मोईन अली ने मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला. मोईन ने 24 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों के साथ 36 रन बनाकर रैना का बखूबी साथ दिया. अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोईन को पवेलियन भेजा जो रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में शिखर धवन को कैच दे बैठे. अंबाती रायडु ने आते ही आक्रामक खेल दिखाया और 16 गेंद में 23 रन बनाये. उन्हें टॉम करन ने आउट किया.
दूसरे छोर पर रैना डटकर खेल रहे थे और लग ही नहीं रहा था कि वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने वोक्स को चौका जड़कर शुरूआत की और फिर अश्विन को दो चौके लगातार लगाये. उन्होंने अश्विन को एक छक्का भी जड़ा. वहीं दूसरा छक्का मार्कस स्टोइनिस को लगाया. वह तेजी से रन चुराने के प्रयास में रवींद्र जडेजा (26) के साथ तालमेल नहीं बन पाने के कारण रन आउट हो गए. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खाता खोले बिना आउट हो गए. आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा और सैम करन (34) ने टीम को 188 रन तक पहुंचाया.