दिशा पटानी की दोस्त के साथ वायरल हुईं फोटो तो फैन्स बोले- टाइगर जिंदा है..

दिशा पटानी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। दिशा के पोस्ट आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। दिशा चाहे अपनी कोई फोटो डालें या फिर कोई डांस वीडियो, उनके चाहने वालों को सब पसंद आता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा और उनके दोस्त के बीच खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। हमेशा की तरह दिशा इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों को फिल्मी ज्ञान के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इन तस्वीरों में दिशा एक ही शख्स के साथ 3 अलग-अलग मौकों पर दिखाई दे रही हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि तस्वीरों में दिशा के साथ नजर आने वाले उनके दोस्त काफी हैंडसम हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैन्स की इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ह्यअब तो टाइगर को जलन होगी'। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ह्यटाइगर जिंदा है'।  गौरतलब है कि इन दिनों एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं और दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं। बात करें दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म राधे में देखा गया था। यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन दिशा के काम को सभी ने सराहा था।