ग्रेस विधायक को मांगनी पड़ी माफी

सरगुजा
पिछले दिनों अपने एक बयान में आदिवासियों को अंगूठा छाप बता देने पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया था। जगह जगह विरोध शुरू हो गया था और समाज से बहिष्कृत करने तक की बात उठ रही थी। आदिवासी समाज ने उनके कार्यक्रम का बायकाट करने का ऐलान कर दिया  था। इस बीच हो रही किरकिरी के चलते विधायक ने आखिर में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के समक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपने वकतव्य पर खेद जताते हुए कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं और भविष्य में कभी भी ऐसी बातें नहीं कहेंगे। इसके बाद समाज की ओर से भी बयान आ गया कि मामले का पटाक्षेप हो गया और उन्हे माफ कर दिया गया है।