उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. महाकाल दर्शन करने आए 3 युवक क्षिप्रा नदी में डूब गए. इनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन 21 साल के लड़के की मौत हो गई. लड़के का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत शहर से 10 लोग महाकाल दर्शन के लिए आए थे. इनमें से रवि गुप्ता, विष्णु दुबे और ब्यास क्षिप्रा नदी पर नहाने पहुंचे. यहां के राम घाट पर भीड़ अधिक होने की वजह से तीनों सिद्धा आश्रम के पास स्थित घाट पर नहाने चले गए. यहां अचानक तीनों डूबने लगे. चीख-पुकार सुनकर घाटों पर तैराक दल के सदस्य नदी में कूदे. उन्होंने विष्णु और ब्यास को सकुशल निकाल लिया. लेकिन, 21 साल के रवि पिता शिव शंकर गुप्ता को नहीं बचाया जा सका. उसका शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
टूरिस्ट टीम के सभी 10 सदस्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये सभी सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं. सावन माह में भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए उज्जैन आए थे. गौरतलब है कि बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से संदीप शर्मा और विशाल तिवारी महाकाल के दर्शन करने आए थे. दोनों रामघाट पर स्नान करने पहुंचे. इनमे से संदीप की डूबने से मौत हो गई थी.













