8 अगस्त से शुरू हो रहे 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के हेंडसम हंक राकेश बापट (Raqesh Bapat) भी नजर आएंगे। राकेश बापट करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि राकेश बापट नैशनल अवॉर्ड विनर हैं और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) के दामाद रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं कि राकेश बापट (Who is Raqesh Bapat) कौन हैं, कहां से उन्होंने अपना करियर शुरू किया। साथ ही उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में भी बताएंगे।
राकेश बापट का असली (Raqesh Bapat father name) नाम राकेश वशिष्ठ है। उनका जन्म 1 सितंबर 1978 को अमरावती में हुआ था। राकेश बापट के पापा का नाम मेजर पदमाकर बापट था। उनका बीते साल जनवरी में निधन हो गया था।
राकेश बापट को पेंटिंग (Raqesh Bapat painting) का शौक रहा है और वह एक पेंटर भी हैं। जब वह 9वीं क्लास में थे तब उन्होंने पेंटिंग के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता था।
राकेश बापट सिर्फ एक ऐक्टर और पेंटर ही नहीं बल्कि मॉडल भी रहे हैं। उन्होंने कई पॉप्युलर एंडॉर्समेंट्स के लिए मॉडलिंग की है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राकेश बापट ने साल 1999 में 'मिस्टर इंडिया' में हिस्सा लिया था, जिसमें वह फर्स्ट रनर-अप रहे थे। वह 'मिस्टर पुणे' भी रह चुके हैं और 'मिस्टर इंटरनैशनल' में भी फर्स्ट रनर-अप रहे।
राकेश बापट ने (Raqesh Bapat movies) 2001 में फिल्म 'तुम बिन' (Tum Bin) से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद राकेश बापट ने कई फिल्में और टीवी शोज किए।
साल 2006 के बाद राकेश बापट ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और टीवी की (Raqesh Bapat TV shows) दुनिया में कदम रखा। 6 साल बाद साल 2012 में राकेश बापट ने फिल्मों वापसी की। तब वह मधुर भंडारकर की फिल्म 'हिरोइन' में नजर आए। फिल्मों के साथ राकेश बापट बीच-बीच में डेली सोप और रियलिटी शोज भी करते रहे।
राकेश बापट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे। उन्होंने साल 2011 में ऐक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) से शादी की थी, लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया। रिद्धी डोगरा बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की भतीजी हैं।