CM लेंगे बाढ़ पीड़ितों को तत्काल मदद के लिए मंत्रियों, CMC की बैठक

भोपाल
ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के कारण हुए लाखों लोगों की संपत्ति नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को इन जिलों के प्रभारी मंत्रियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (सीएमसी), टास्क फोर्स और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अब तक हुए काम की रिपोर्ट ली जाएगी। सीएम के निर्देश पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बाढ प्रभावित जिलों में पहुंचकर आवश्यक इंतजाम करा रहे हैं। नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव, अपर आयुक्त रोहित सिंह के साथ श्योपुर पहुंचे हैं और वहां की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक लेने के साथ सफाई का कार्य जल्द कराने की मानीटरिंग कर रहे हैं।

शाम को होने वाली बैठक में सीएम संक्रामक बीमारी से बचाव को लेकर पीएचई, स्वास्थ्य, नगरीय विकास विभाग के कामों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा राहत राशि वितरण के लिए किए जाने वाले सर्वे, बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव, मकानों के निर्माण आदि की जानकारी भी संबंधित विभागों और मंत्रियों से लेंगे।