विश्व आदिवासी के अवसर पर रैली एवं सभा स्थल का आयोजन

राजनांदगांव
9 अगस्त सोमवार को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक सर्व आदिवासी सामाज, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला राजनांदगाँव के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा साथ ही सभा स्थल से जय स्तम्भ चौक होते हुए मानव मंदिर चौक होते हुए रैली वापस सभा स्थल आयेंगे और सभा को समाज प्रमुखों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी आदिवासी संघ के पदाधिकारियो ने संयुक्त पत्रकारवार्ता मे दी। उन्होने बताया कि समाज की प्रमुख मांगे एवं  30 अगस्त से सर्व आदिवासी समाज के संवैधानिक मुद्दों पर प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी को लेकर, महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टरो  को ज्ञापन सौंपा जावेगा। समाज की प्रमुख मांगो मे जिला-सुकमा के ग्राम-सिलेगर में निर्दोष ग्रामीणों के उपर अंधाधुंध गोलीबारी से मृतकों के परिजन को 50 लाख और घायलों को 5 लाख एवं मृतक परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी दी जाए। बस्तर में नक्सल समस्या हेतु एक स्थायी समाधान हेतु शासन स्तर पर पहल करे।  पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में जब तक माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन समाप्त नहीं हो जाता तब तक किसी भी हालत में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रिक्त पदों को नहीं भरे जाने, उसे सुरक्षित रखे जाने और जितने सामान्य वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर नियम विरूद्ध पदोन्नत हुए उसे तत्काल पदावनत किया जाकर पदोन्नति नियम 2003 एवं आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 06 नियम 1998 एवं समय-समय पर जारी निदेर्शों का उल्लंघन कर नियम विरुद्ध पदोन्नति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं धारा 6 आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।