गोरखपुर
गोरखपुर में दूसरी जाति की लड़की से शादी करने वाले अनीश चौधरी के परिवारीजनों से मिलने के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण शहर के शिवपुर सहबाजगंज स्थित मलिन बस्ती पहुंचे। वहां उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में पिछले दिनों संदिग्ध रूप से मरी पाई गई छात्रा प्रियंका के परिवारीजनों से मुलाकात की। चंद्रशेखर जैसे ही प्रियंका के घर पहुंचे उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने करीब 45 मिनट परिवारी जनों से बात की। चन्द्रशेखर ने कहा कि वह प्रियंका के परिवारीजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ने की बात कही। घर से बाहर निकलने पर गाड़ी पर खड़े होकर चन्द्रशेखर ने समर्थकों को सम्बोधित किया। इस बीच समर्थक प्रियंका की मौत के जिम्मेदार लोगों को फांसी दिलाने की मांग की। चंद्रशेखर ने कहा कि आप लोगों के कहने से कातिलों को सजा नहीं मिलेगी। यह योगी जी की सरकार है। पुलिस प्रशासन उनका है। रिपोर्ट भी बदल जाएगी। कोई हत्या भी करेगा तो उसे बचा लिया जाएगा। चन्द्रशेखर ने कहा कि यह योगी मॉडल की सरकार है जहां प्रियंका की हत्या कर दी जाती है। चन्द्रशेखर ने प्रशासन को चुनौती देने के अंदाज में कहा कि आप जेल खाली करवा लीजिए मैं गोरखपुर की जेल जाने को तैयार हूं। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं भी देखना चाहता हूं कि गोरखपुर की पुलिस में कितना दम है। चन्द्रशेखर ने कहा कि मैं तुममें से ही एक हूं। एक बार मुझे मौका दे कर देखो फिर मैं बताता हूं। आप उन लोगों के साथ खड़े होते हो जो आपके साथ नहीं खड़े होते।













