भागलपुर
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत स्कूलों को विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराना है लेकिन निबंधन कराने में कुछ स्कूल 'अनफिट' हो गये हैं। जिले के 900 स्कूलों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। राज्य स्तर पर अधिकारियों ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
मात्र 94 स्कूलों ने कराया निबंधन
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला के सभी मध्य विद्यालयों और हाईस्कूलों को अपना निबंधन फिट इंडिया के पोर्टल पर कराना था। लेकिन 994 स्कूलों में मात्र 94 स्कूलों ने ही अपना निबंधन कराया है। जबकि इसकी सूचना स्कूलों को 16 जुलाई को ही दे दी गई थी।
राज्य कार्यालय ने व्यक्त की नाराजगी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान देवनारायण पंडित ने सभी प्रखंड पदाधिकारियों को इसके लिए शो कॉज किया है और कहा है कि रजिस्ट्रेशन की एक-एक प्रति लगाते हुए प्रतिवेदन की मांग की गई थी लेकिन अबतक नहीं मिला है। इसलिए लगता है कि केंद्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में आपके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। यह बेहद खेदजनक स्थिति है। इतना ही नहीं कम रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में राज्य कार्यालय द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है।












