भोपाल
हमीदिया अस्पताल की 2000 बिस्तर की बिल्डिंग का अधूरा निर्माण गांधी मेडिकल कॉलेज की 250 सीटों की मान्यता के मामले में बाधा बन सकता है। क्योंकि अभी तक नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि, नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम की ओर से मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए आने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
दरअसल, पिछले साल एमबीबीएस की 250 सीटें इसी शर्त पर बढ़ाई गई थीं कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन, अब मुश्किल यह है कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य कर रही क्यूब कंस्ट्रक्शन के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सितंबर अंत तक काम पूरा हो जाएगा।
जबकि मौजूदा हालात को देखते हुए जान पड़ता है कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने में अभी कम से कम तीन महीने और लगेंगे। इधर, कॉलेज डीन डॉ. जितेन शुक्ला का कहना है कि हमने अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। टीम अगर आती है ताे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।













