कॉलेज एडमिशन:सर्वर डाउन, दो अंकसूची एक साथ नहीं हो रहीं अपलोड, दस्तावेज सत्यापन में परेशानी

रायसेन

 कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव के कारण तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पहले चरण में शामिल स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ रहा है। पीजी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पोर्टल पर अंकसूची अपलोड करने एकमात्र स्लॉट उपलब्ध हो रहा है, जिससे समस्या है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स बिना च्वाइस फिलिंग के फार्म लॉक कर रहे हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तक नहीं पहुंच रहे हैं।

हालांकि स्थानीय कॉलेज के प्राचार्यों ने इस परेशानी को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाया है। शेष सत्यापन का काम कॉलेजों में हेल्प सेंटर पर किया जा रहा है। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पोर्टल में ये तकनीकी गड़बड़ियां

दस्तावेज अपलोड करने में ही एक घंटा लग रहा : सर्वर बेहद धीमा चल रहा है। दस्तावेज अपलोड करने में ही एक घंटा तक लग रहा है। यही नहीं उन छात्रों से भी आय का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जो स्कॉलरशिप के पात्र नहीं हैं। जाति, मूल निवासी जैसे प्रमाण पत्रों पर भी असमंजस है। एमपी ऑनलाइन सेंटर और कॉलेजों का कहना है कि दस्तावेज ज्यादा संख्या में होने के कारण यह दिक्कत आ रही है।

सिंगल स्लॉट में रिजल्ट अपलोड करना मुश्किल : इस बार ऑनलाइन अंकसूची में केवल एक सेमेस्टर के अंक हैं। तीसरे सेमेस्टर की अंकसूची में भी केवल एक ही सेमेस्टर के अंक हैं। पोर्टल पर सिंगल अंकसूची का स्लॉट होने के कारण अंकसूची प्रस्तुत नहीं हो पा रही है।

आईडी नहीं हो रही ओपन, वेरिफिकेशन में समस्या : रजिस्ट्रेशन के समय च्वाइस फिलिंग के बिना लॉक कर दिए हैं। ऐसे में वेरिफिकेशन के लिए जिन कॉलेजों को स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन आईडी दी जा रही है वहां च्वाइस फिलिंग नहीं कोने के कारण आईडी ओपन नहीं हो रही है। जिससे सत्यापन नहीं हो पा रहा है।

पोर्टल में सुधार होगा

प्रवेश प्रक्रिया में पोर्टल पर आ रही समस्याओं को लेकर कॉलेजों से चर्चा हुई है। संभवत: शुक्रवार सुबह पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
-डॉ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएडी उच्च शिक्षा

बीएड: सत्यापन के लिए आज आखिरी मौका : बीएड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 अगस्त गुरुवार थी। दस्तावेज सत्यापन 6 अगस्त शुक्रवार तक होंगे।