भिंड
भिंड के अटेर थाना अंतर्गत आने वाले परा गांव में शुक्रवार की सुबह एक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि कुएं में लगी मोटर को निकालने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हुई है। वहीं एक युवक को बेहोशी की हालत में गांव वालों ने कुएं से बाहर निकाला है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के करीब दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे इसे लेकर भी ग्रामीणों ने हंगामा किया।
जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार अटेर थाना अंतर्गत आने वाले परा गांव में क्वारी नदी की बाढ़ का पानी आने लगा था। इसी कारण कुएं का जलस्तर बढ़ने से गांव के रहने वाले हनीफ ने कुएं से मोटर निकालने का निर्णय लिया। जिसके बाद हनीफ व उसके दो भाई बसारत व भूरे खां शुक्रवार की सुबह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत पर पहुंचे और तीनों भाई कुएं से मोटर निकालने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। कुएं में उतरते ही तीनों भाई बेहोश होकर कुएं में गिर गए। जिससे परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए और तुरंत गांव में आकर घटना के बारे में दूसरे लोगों को बताया। कुछ ही देर में कुएं पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान एक अन्य युवक को कुएं में उतारा गया तो वो भी बेहोश हो गया जिसे जल्द ही कुएं से ग्रामीणों ने
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों का आरोप है कि कुएं में जहरीली गैस की वजह से तीन भाईयों की मौत की खबर देने के दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर न होने की बात कहते हुए कुएं से शवों को निकाला नहीं जा सका। प्रशासनिक अमले ने ऑक्सीजन सिलेंडर आने पर कुएं से डेड बॉडी निकालने की बात कही तो ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया।