लखनऊ
यहां हिट एंड रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो 17 जुलाई की सुबह का है, जिसमें एक शख्स फोन पर बात करता हुआ सड़क पार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार उसे जोरदार टक्कर मार हुए निकल गई। इस हादसे में शख्स करीब चार फिट ऊंचा उछलकर गिरता दिख रहा है। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार चालक फरार हो चुका था। वहीं, टक्कर से युवक की मौत हो गई है।
ये हादसा कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के नहर चौराहे का है। 17 जुलाई को हुई ये घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक, इस हादसे में जौनपुर के महाराजगंज थाने के गोकुल कुल्हवा के रहने वाले अनिल उपाध्याय (38) की मौत हो गई थी। वह लखनऊ में अपने साले विवेक पाठक के यहां रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते थे। अनिल के छोटे भाई आकाश उपाध्याय ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।