राजभवन में राज्यपाल के परिसहाय पटेल को स्थानातंरण पर दी गई भावभीनी विदाई

भोपाल

राज्यपाल के परिसहाय अखिल पटेल  के स्थानातंरण पर भावभीनी विदाई आज राजभवन में दी गई। इस गरिमामय आयोजन में अधिकारियों ने पटेल के राज्यपाल के परिसहाय के कार्यकाल के दौरान उनके साथ के अनुभवों को साझा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल की ओर से पटेल को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया।

प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा ने अखिल पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मिलनसार और संयमी व्यक्तित्व के अद्भुत गुणों से सम्पन्न बताया। उन्होंने कहा कि इन गुणों के आधार पर वह सदैव बड़ी से बड़ी चुनौती का सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। राजभवन के सुरक्षा अधिकारी नीरज ठाकुर और राज्यपाल के परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर सुभाष आनंद ने भी अखिल पटेल के सहयोगी स्वभाव, समन्वय की क्षमता और उनके नेतृत्व के गुणों को रेखांकित किया।

राजभवन में आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में अपर सचिव मनोज खत्री, लॉ ऑफिसर देवेंद्र सिंह गौर और ओ.एस.डी. द्वय दक्षेश ठाकर एवं विपुल पटेल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नियंत्रक श्रीमती सुरभि तिवारी एवं आभार सहायक सत्कार अधिकारी श्रीमती शिल्पी दिवाकर ने किया।