मुंबई
अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने किरदार के साथ प्रयोग करते रहते हैं। उनके लुक्स से लेकर हेयरस्टाइल तक बदलते रहते हैं हालांकि अमिताभ सालों से फ्रेंच कट दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक के पीछे बहुत ही रोचक किस्सा है। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का इसमें काफी योगदान है। हाल ही में उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ लॉन्च किया गया जिसमें उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘अक्स’ के बारे में बताया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम रोल में थे। अमिताभ बच्चन की ओर से बताया गया कि ‘वही थे जिन्होंने फिल्म “अक्स” में फ्रेंच कट दाढ़ी को डिजाइन किया। तब से मैंने इसे हटाया नहीं।‘ राकेश लिखते हैं कि ‘क्या कोई डेब्यू करने वाला निर्देशक बड़े पर्दे पर एक दिग्गज को प्रयोग के लिए कह सकता है?’
स्क्रिप्ट पढ़कर कैसे दिया रिएक्शन
राकेश ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। राकेश लिखते हैं कि ‘1998 की सर्दी थी। मैंने अमित जी को एक स्क्रिप्ट दी थी जिसे उन्हें शाम को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में पढ़ने का अनुमान था। मैं कांप रहा था, उत्साहित था कि वह क्या सोचते हैं।‘