श्रीनगर
अगर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की पहल और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की इच्छा के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो श्रीनगर के ऐतिहासिक हरि पर्वत पर जल्द ही 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराता नजर आएगा। इस किले पर राष्ट्रध्वज फहराने का मतलब ये होगा कि चाहे डल झील में हों या शहर में कहीं और, दूर-दूर से तिरंगा शान के साथ लहराता नजर आएगा। फिलहाल प्रशासन ने संबंधित विभागों से जरूरी अनुमति की औपचारिकाताएं शुरू कर दी हैं और मंजूरी मिलते ही इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहना दिया जाएगा
जम्मू और कश्मीर प्रशासन श्रीनगर के ऐतिहासिक हरि पर्वत किले पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्र ध्वज स्थापित करेगा। 18वीं सदी में बना यह किला सुरक्षा बलों के पहरे में है और इसके पास ही एक दरगाह, एक प्रसिद्ध मंदिर और एक गुरद्वारा है। लेकिन, किले पर तिरंगा फहराने के लिए प्रशासन को कई विभागों से मंजूरी लेनी पड़ रही है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया है, जो अभी किले की रखरखाव करता है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर पांडुरंग के पोले ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है, जिसमें किले पर राष्ट्रध्वज लगाने की सहमति दी गई है।














