जो बाइडेन ने इमरान खान को अब तक नहीं किया टेलीफोन तो पाकिस्तान ने दी धमकी, ब्लैकमेलिंग पर उतरा

वॉशिंगटन
राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन नहीं किया है और ना ही उन्होंने इमरान खान से अब तक कोई बात की है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 20 जनवरी को जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और तब से इमरान खान फोन की तरफ टकटकी लगाकर देखते रहते हैं, लेकिन अमेरिका से इस्लामाबाद में अभी तक घंटी नहीं बजी है, जिसके बाद अब इमरान खान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मोइद यूसुफ ने अमेरिका को ब्लैकमेल करने की धमकी दे दी है।
 
पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मोइद यूसुफ ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कहा है कि अगर अमेरिका पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप को ऐसे ही नजर अंदाज करता रहेगा तो पाकिस्तान भी दूसरे विकल्पों की तलाश करेगा। पाकिस्तानी एनएसए का ये बयान अमेरिका को ब्लैकमेल करने की धमकी की तरह देखा जा रहा है। पाकिस्तान के एनएसए ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ''अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात नहीं की है, जो कि अपने आप में इतना महत्वपूर्ण देश है, जो अफगानिस्तान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। हम अमेरिका के संकेतों को समझ नहीं पा रहे हैं''।
 
पाकिस्तान के एनएसए ने कहा कि ''हमें अमेरिका की तरफ से बार बार कहा जाता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को फोन किया जाएगा, और फोन नहीं करने के पीछे टेक्निकल वजहें हैं, या जो भी वजह है, लेकिन सच कहूं तो लोगों को इसपर विश्वास नहीं है।'' पाकिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने एक तरह से अमेरिका को ब्लैकमेल करने के अंदाज में फाइनेंशियल टाइम्स को कहा कि ''अगर एक फोन कॉल रियायत है, अगर सिक्योरिटी के संबंध में रियायत चाहिए, तो फिर पाकिस्तान के पास दूसरे ऑप्शन्स हैं''। हालांकि, पाकिस्तानी एनएसए ने इस वाक्य का मतलब विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। लेकिन, अर्थ निकाला जा रहा है कि अफगानिस्तान और अपनी रणनीतिक जमीन को लेकर पाकिस्तान ने एक तरह से अमेरिका को धमकी दी है कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को नजर अंदाज करता है तो वो खुलकर तालिबान का पक्ष लेगा और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया को खराब कर देगा।
 
दरअसल, अफगानिस्तान में पाकिस्तान के डबल रोल को अब अमेरिका जान चुका है। अमेरिका ये भी जानता है कि पाकिस्तान की मदद से ही तालिबान अफगानिस्तान में लगातार हिंसा कर रहा है, लिहाजा पाकिस्तान की जमीन का अफगानिस्तान के लिए रणनीतिक महत्व मानते हुए भी अमेरिका ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने पदभार संभालने के बाद अब तक इमरान खान को फोन नहीं किया है, जिससे इमरान खान गुस्से में हैं और पिछले महीने वो अमेरिका के खिलाफ काफी जहर उगल चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने अफगानिस्तान में बर्बादी के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा दिया था।