बृंदा करात माकपा ने गृह मंत्री अमित शाह को 9 साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या पर लिखा पत्र.

नई दिल्ली

बृंदा करात माकपा ने गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में 9 साल की बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या पर पत्र लिखा है | पत्र में कहा गया है कि “यह खेद जनक है कि आपने अभी तक इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है| हालांकि दिल्ली पुलिस सीधे आपके मंत्रालय के अधीन है। कृपया सुनिश्चित करें कि न्याय हुआ है।”

देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी घटना घटी है जिससे कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली छावनी के पास पुरानी नांगल में एक श्मशान में 9 साल की बच्ची की हत्या और परिवार की अनुमति के बिना शव को जलाने की वारदात सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले पुलिस की ओर से सामान्या धाराएं लगाई गईं थी लेकिन बाद में पुलिस ने गैंगरेप, हत्या और पोक्सो एक्ट जैसी धाराएं जोड़ीं।

सोमवार शाम को मामले में एससी-एसटी कमिशन के साथ हुई मीटिंग के बाद पुलिस ने गैंगरेप, हत्या, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराएं भी जोड़ दी हैं।पुलिस ने इस मामले में पुजारी राधे श्याम (55), कुलदीप कुमार (63), लक्ष्मी नारायण (48) और मोहम्मद सलीम (49) को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इन अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।