लोक निर्माण मंत्री भार्गव द्वारा क्षतिग्रस्त पुलों की जाँच के निर्देश

भोपाल

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने दतिया जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण रतनगढ़ बसई मलिक मार्ग में सिंध नदी पर बने पुल तथा इंदरगढ़ पिछोर मार्ग पर निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने पर जाँच के निर्देश दिये हैं। इसके लिये अधीक्षण यंत्री सेतु मण्डल एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति जाँच कर सात दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

समिति में कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग-सागर पी.एस. पन्त तथा एसडीओ सेतु संभाग भोपाल अविनाश सोनी सदस्य बनाये गये हैं।