नई दिल्ली
हैदराबाद में एक इज़राइली-आधारित मल्टीनेश्नल कंपनी ADAMA India ने देश के कई अस्पतालों को 3 करोड़ रुपये के ऑक्सीजन प्रोडक्शन सिस्टम और स्टोरेज टैंक दान किए हैं। ये कोविड -19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए चल रही सामुदायिक सहायता पहल के तहत किया गया है। आठ ऑक्सीजन प्रोडक्शन सिस्टम और दो ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक जल्द ही हैदराबाद में महावीर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, जिला सरकारी अस्पताल, नंदयाल और पुष्पलता सरकारी अस्पताल आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा में स्थापित किए जाएंगे।
गाजियाबाद में ईएसआईसी अस्पताल, आठ ऑक्सीजन प्रोडक्शन सिस्टम लगाने वाला पहला अस्पताल है। बल्लारी (कर्नाटक), मुरैना, श्योपुर और इंदौर (मध्य प्रदेश), पुणे (महाराष्ट्र) और बठिंडा (पंजाब) में अन्य सरकारी और ट्रस्ट अस्पताल में अगले कुछ हफ्तों में प्रोडक्शन सिस्टम सेट कर दिए जाएंगे। अडामा इंडिया ने रिएजेंट किट, फोगर मशीन, एन95 मास्क, फेस शील्ड और दवाओं के साथ-साथ हाई-फ्लो नेज़ल ऑक्सीजन सेट, आटोक्लेव मशीन, मैग्लुमी एनालाइज़र मशीन भी दान की हैं।
पीएम केयर्स फंड में भी दिया योगदान
कंपनी ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में भी योगदान दिया है और देश भर के कई गांवों में वाटर प्योरिफिकेशन प्लांट, सोलर वॉटर हीटर और सीमेंट बेंच दान किए हैं। कोविड -19 महामारी ने वैश्विक ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा दिया है और ऑक्सीजन की सप्लाई को और अधिक जरूरी बना दिया है, जिसमें ऑक्सीजन एक्विपमेंट तक पहुंच भी शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, ऑक्सीजन बेहद आवश्यक है जिसका उपयोग सर्जरी, ट्रॉमा, हार्ट फेलियर, अस्थमा, निमोनिया और मातृ एवं शिशु देखभाल के समय रोगियों के उपचार में किया जाता है। बता दें कि अकेले निमोनिया से प्रति वर्ष 800,000 मौतें होती हैं। ऐसा अनुमान है कि इनमें से 20 से 40 प्रतिशत मौतों को ऑक्सीजन थेरेपी की मदद से रोका जा सकता है।














