शोक समाचार
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केन्द्रीय समिति छ.ग. के महामंत्री कमलेश शर्मा की माता श्रीमती देवजानी शर्मा (बाई ) का आज सुबह 11 बजे ब्रम्हलीन हो गयी । वे 81वर्ष की थी, वे परिवार और समाज मे सहयोगात्मक ,वे सरल स्वभाव, व मृदु भाषी थी ,ऐसे व्यकतित्व का हम सबके बीच से चला जाना परिवार, समाज, व हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है ।
जिनका अंतिम संस्कार 2 बजे महादेव घाट श्मशान किया जावेगा ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शाँति प्रदान कर परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे व उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे। शत् शत् नमन














