मुरैना
विगत दिनों से लगातार श्योपुर, शिवपुरी जिले में वर्षा होने से चंबल, क्वारी नदी उफान पर है। जिसमें चंबल, क्वारी नदी के आसपास बाढ़ से घिरे हुये गांवों का कलेक्टर बी.कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं चल रहे रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने मौके पर अधिकारियों से कहा कि जो लोग चारो ओर नदी के पानी से घिर चुके है, उन परिवारों को रेस्क्यू के माध्यम से बाहर निकाला जाये और उन्हें स्कूल एवं पंचायत भवनों में पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दवाई, खाद्यान्न आदि आवश्यक सामग्री का प्रबंध भी कर दिया जाये। पंचायत सचिव इस कार्य में कोताई न बरतें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चंबल, क्वारी नदी के पानी से घिरे हुये आधादर्जन गांवों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति को देखा।
अधिकारी द्वय ने जौरा विकासखण्ड के ग्राम खिटोरा, काबिल, बेदपुरा, बरसेनी, सेंथरी, खरिका, अहरोली, हरलाल का पुरा, भानपुर और नदुआपुरा का भ्रमण कर ग्रामीण लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन आपके साथ है। अधिकारियों को रेस्क्यू कार्य को चालू रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष ग्राम काबिल में एक सेकड़ा लोगों को रेस्क्यू से बाहर निकलवाया गया।