मुरैना
जिन पुल-पुलियों पर पानी ओवर फ्लो हो रहा हो वहाँ पर आवागमन को कदापि न होने दें, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही एहतियात बतौर आपदा प्रबंधन दलों को 24 घंटे सक्रिय रखें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के जरिए ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
गूगल मीट में संभाग आयुक्त सक्सेना ने कहा कि संभाग भर के जलाशयों एवं बांधों सहित अन्य जल संरचनाओं में पानी के स्तर पर 24 घंटे नजर रखी जाए। बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए जाएं, इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो। श्री सक्सेना ने सार्वजनिक भवनों सहित अन्य खतरनाक भवनों को खाली कराने के निर्देश भी सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए।
संभाग आयुक्त ने किल कोरोना अभियान को प्रभावी ढंग से जारी रखने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना की जाँच के लिये सेम्पल लेने की कार्रवाई जारी रखें। इसमें ढ़िलाई न हो। उन्होंने बाहर से आने वाले कर्मचारियों और सुपर स्प्रेडर की पहचान कर सेम्पल लेने पर विशेष बल दिया। श्री सक्सेना ने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर कोरोना टीकाकरण के लिये ऐसे स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाने को कहा जहां पर अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है।
गूगल मीट में संभाग आयुक्त ने संभाग के सभी जिलों में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली और सभी उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि जिन जिलों में बाद में वर्षा हुई है वहां पर किसानों को फसलें बोने के संबंध में उपयोगी सलाह दी जाए।