मुरैना
शासन के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं के लिये जिले की नूरावाद, जौरा, कैलारस, पोरसा, खड़ियाहार, पहाडगढ़ एवं सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को एएनसी वाले दिन कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी है। गर्भवती महिला मंगलवार एवं शुक्रवार के अलावा अन्य दिवसों में कोविड-19 का टीका भी लगवा सकती है। जिला चिकित्सालय मुरैना यह सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं को इन्फेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है एवं इंफेक्शन होने पर महिला के साथ-साथ बच्चे पर भी असर पड़ सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने जिले के समस्त गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें।














