खाद्य मंत्री सिंह और सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने उच्च स्तरीय बैठक में अन्न उत्सव में अतिथियों की व्यवस्था सहित तैयारियों को दिया अंतिम रूप

भोपाल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल  सिंह और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उत्सव में अन्य राज्यों से आने वाले अतिथियों के भ्रमण कार्यक्रम सहित "अन्न उत्सव" आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के संबंध में चर्चा की गई। मंत्री सिंह और डॉ. भदौरिया ने व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव 7 अगस्त 2021 को आयोजित किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव सहकारिता अजीत केसरी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।