केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहत उपायों को लेकर चर्चा की

ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर जिलों के कुछ हिस्सों में अतिवर्षा के कारण उपजी स्थितियों पर चिंता जताई है।

तोमर ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और बचाव के उपायों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही संभागायुक्त व कलेक्टर तथा दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
 
तोमर ने प्रशासन से कहा है कि अतिवर्षा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाएं तथा वहाँ उनके रहने और भोजन इत्यादि के समुचित प्रबंध किए जाएं।