बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना
चंबल एवं क्वारी नदी से बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लिये ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। बाढ़ के संबंध में कोई भी सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है। जिसमें जिला स्तर पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गजेन्द्र सिंह हर्षाना के मोबाइल नंबर 9329319629, तहसील अम्बाह, पोरसा के लिये तहसीलदार राजकुमार नागोरिया के मोबाइल नंबर 9329319059, तहसील बानमौर के लिये तहसीलदार सर्वेश यादव के मोबाइल नंबर 9993939145, तहसील मुरैना के लिये तहसीलदार अजय शर्मा के मोबाइल नंबर 9329319057, जौरा तहसील के लिये प्रभारी तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा के मोबाइल नंबर 9329319069, तहसील कैलारस के लिये तहसीलदार भरत कुमार के मोबाइल नंबर 9329319355, तहसील सबलगढ़ के लिये तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 9329319056 पर संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं कोतवाल, पिलुआ डेम के अधिकारी श्री आरसी गुप्ता है, इनका मोबाइल नंबर 925721354, जल संसाधन विभाग जौरा के पगारा डेम के लिये आरसी त्यागी है, इनका मोबाइल नंबर 8109451346 है। इस पर बाढ़ के संबंध में संपर्क किया जा सकता है।