मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी प्रदेश की अति वर्षा की जानकारी

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर चर्चा कर मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में अति वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री चौहान ने एनडीआरफ और वायुसेना को भेजने के लिए रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया और सेना भेजने का भी अनुरोध किया।

रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री चौहान को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश की हर संभव मदद की जाएगी।