अन्न उत्सव: 7 अगस्त को 4.90 करोड़ लोगों तक पहुंचेगा अनाज

भोपाल
एक सप्ताह पहले भाजपा के प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त किए गए जिला और संभागीय प्रभारी सात अगस्त को भाजपा सरकार द्वारा मनाए जाने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रियों के साथ शामिल होने जा सकते हैं। इसको लेकर एक दो दिनों में प्रदेश संगठन की ओर से जिला और संभाग प्रभारियों को निर्देश जारी होने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच चर्चा के बाद सरकार के इस काम में संगठन पूरी ताकत से लगेगा।

भाजपा ने संगठनात्म गतिविधियों की मैदानी रिपोर्ट के लिए जिलों और संभागों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। ये प्रभारी सभी जिलों में जाएंगे और संगठनात्मक बैठकें लेंगे। पार्टी चाहती है कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की पार्टी से अपेक्षा की जानकारी संगठन को मिले ताकि उसके आधार पर संगठनात्मक कार्यक्रम तय किए जा सकें। साथ ही जिलों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के काम में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता की सक्रियता सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हो बल्कि ये लोगों के बीच में जाएं, प्रभारी उनके बीच ऐसे वातावरण निर्मित करने का काम करेंगे।

इस बीच राज्य सरकार का अन्न उत्सव कार्यक्रम तय है और कल हुई आडियो ब्रिज में चर्चा के दौरान सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों से इस काम में पूरी भागीदारी निभाने के लिए कहा है। इसलिए अब यह तय है कि जिला प्रभारी सात अगस्त को ही जिलों का दौरा करेंगे।

अन्न उत्सव कार्यक्रम में 1.15 करोड़ परिवारों को अनाज वितरित किया जाना है। ढोल ढमाके के साथ होने वाले इस अनाज वितरण कार्यक्रम में 4.90 करोड़ हितग्राहियों तक अन्न उत्सव के जरिये राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा। अगले तीन दिनों में सभी राशन दुकान संचालक भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से राशन के पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम का न्यौता देने का काम करेंगे।