Monday, January 26, 2026
Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

राज्यपाल को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

रायपुर

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष  रामकृष्ण धीवर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
धीवर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब मछवारों के लिए प्रधानमंत्री संपदा योजना  के तहत मछुवारों का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कराया जाता है। इस बीमा का लाभ पूर्ण रूप से मछुवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उक्त बीमा योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है लेकिन मछुवारों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि जिस प्रकार किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा लाभ मिलता है, उसी प्रकार मछली मत्स्य पालक किसानों को भी लाभ मिलें। साथ ही उन्होंने धमतरी जिले के ग्राम देमार में मात्स्येकी महाविद्यालय स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया। इस अवसर पर संतोष धीवर, धर्मेन्द्र धीवर, घसिया धीवर, जयप्रकाश, कृष्णा हिरवानी एवं  नोवन धीवर उपस्थित थे।