नई दिल्ली
हम मोदी सरकार की हर एक जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हैं। Covid19 कुप्रबंधन,आसमान छूती महंगाई,पेगासस स्नूपगेट, कृषि कानून और बहुत कुछ।
Covid19 mismanagement,
skyrocketing inflation,#PegasusSnoopgate,
farm laws and more.We stand united against each and every one of Modi govt's anti-people policies.#UnitedForDemocracy pic.twitter.com/yI0U5oYrtT
— Congress (@INCIndia) August 3, 2021
संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्षी पार्टियां इस मसले पर चर्चा चाहती हैं. विपक्षी एकता को दिखाते हुए मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे.
विपक्षी एकता को मज़बूती देने के लिए इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सियासी दलों को नाश्ते पर बुलाया था.स बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आपस में बहस कर सकती हैं. पेट्रोल-डीज़ल के मसले पर हम सभी को आवाज़ उठानी चाहिए, हम यहां से संसद तक साइकिल मार्च कर सकते हैं.
राहुल की बैठक में कौन-कौन आया?
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुलावे पर विपक्षी नेताओं की बैठक हुई. इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस, राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई दलों के नेता पहुंच गए हैं. संसद के मॉनसून सत्र का जो समय बचा है, उसमें सरकार पर किस तरह हमला किया जाए उसको लेकर इस मीटिंग में मंथन हो रहा है.
राहुल गांधी ने जिन सियासी दलों को बुलावा दिया था, उनमें से आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गायब हैं. इनका कोई भी नेता राहुल गांधी की बैठक में नहीं पहुंचा. राहुल गांधी की बैठक में कुल ये दल शामिल हुए: INC, NCP, SS, RJD, SP, CPIM, CPI, IUML, RSP, KCM, JMM, NC, TMC,LJD.
विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी. जैसे कोरोना पर चर्चा हुई है, वैसे ही पेगासस मसले पर चर्चा होनी चाहिए.