नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज एक दिन बचा है। 4 अगस्त से नॉटिंघम में सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है। टीम इंडिया नॉटिंघम पहुंच चुकी है और पिछले तीन दिनों में जमकर पसीना भी बहाया है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे सभी इस दौरान जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिखे। कप्तान विराट ने मैच से दो दिन पहले एक ट्वीट शेयर किया, जो वायरल हो गया है। विराट ने टीम इंडिया की साथ प्रैक्टिस वाली दो तस्वीरें शेयर करके लिखा कि साथ में हम और भी मजबूत हैं।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल नहीं खेल सकेंगे। प्रैक्टिस के दौरान मयंक के सिर में मोहम्मद सिराज की बाउंसर लग गई, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में टीम इंडिया में केएल राहुल को जगह मिल सकती है। राहुल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर हनुमा विहारी को सलामी बल्लेबाज का रोल दे सकता है। रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कौन करेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।