समय-सीमा में पूरे करें निर्माण कार्य

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) स्वीकृत निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करे। सिंह ने सोमवार को सीपीए के कार्यों की समीक्षा की।

सिंह ने स्वीकृत कार्यों की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने वल्लभ भवन क्र. एक के रिनोवेशन के संबंध में भी चर्चा की। सिंह ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण करवायें और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान दें।

मल्टीपर्पज इनडोर हॉल का कार्य जल्द पूरा करें

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने कहा कि टीटी नगर स्थित मल्टीपर्पज इनडोर हॉल का कार्य जल्द पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि सोनागिरि से रजतनगर होते हुए अयोध्या बायपास तक की सड़क का कार्य 95 प्रतिशत और जेके अस्पताल-बावडिया मार्ग पर ब्रिज का कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो गया है। भोपाल शहर में सीपीए द्वारा वर्ष 2021 में 42 हजार से अधिक पौधे लगाये गए हैं। राजधानी परियोजना वन मण्डल द्वारा विगत 5 वर्षों में कराये गये पौधरोपण में 98 प्रतिशत पौधों का जीवित होना पाया गया है। यह मूल्यांकन एप्को द्वारा बाह्य संस्था से करवाया गया है।

इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव, उप सचिव तरूण राठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।