अधिकारी योजनाओं में गति लायें – कलेक्टर

मुरैना
कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने न्यू हॉस्पीटल भवन की समीक्षा की। समीक्षा में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री ने 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिये और कम्पलीट वर्क होने पर मैं स्वयं आकर देखूंगा। कलेक्टर ने ब्लड सेपरेशन और ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले में चल रही मूंग खरीदी की समीक्षा की। वहीं जिले में खरीफ फसल के लिये यूरिया आदि के संबंध में स्टॉक आदि पर विस्तार से निर्देश उपसंचालक कृषि को दिये। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों में चल रहे नल कनेक्शन आदि कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने कहा कि अधिकतर राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन भी अधिक मात्रा में पोर्टल पर दिखायी दे रही है। अधिकारी सीएम हेल्पलाइनों को तत्काल निराकरण करायें। सीएम की व्हीसी में मुरैना की स्थिति उपरी पायदान पर दिखनी चाहिये।

कलेक्टरबी कार्तिकेयन ने राजस्व एवं चंबल बीहड़ से जुड़े गांवों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्योपुर जिले में अधिक वर्षा होने से पानी का बहाव चंबल नदी में आ सकता है। इसलिये चंबल से जुड़े ऐसे गांव बाढ़ से प्रभावित होते रहे है। उन गांवों में जाकर मौका मुकायना करें और चंबल नदी का जल स्तर बढ़ता है तो निचले गांव के लोगों को बाहर रोकने का प्रबंध अभी से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन लोगों के लिये आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित कर ली जायें।

जिले में नाव का चलन बंद किया जाये
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि चंबल नदी या अन्य किसी नदी पर इस समय नाव का चलन बिल्कुल बंद किया जाये। मुझे कहीं से भी नदी में नाव चलने की सूचना मिली तो संबंधित एसडीएम, तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी।

कोविड से मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण शीघ्र भेजें
कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड के दौरान जिन विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, चाहे वे कर्मचारी शासकीय, संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं अंशकालीन क्यों न हो, उसका प्रकरण बनाकर जिले को अवश्य भिजवायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को 4 भागों में विभाजित किया है। जिसमें मृतक व्यक्ति के परिजन को 50 लाख रूपये या अनुकंपा नियुक्ति, अनुग्रह राशि के रूप में 5 हजार रूपये, माता-पिता की मृत्यु होने पर बच्चों को पेंशन आदि की सुविधा रहेगी।

मंगलवार के दिन अधिकारी प्रातः 11 से 1 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहें
कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि विशेषकर अधिकारी कार्यालयों में मंगलवार को उपस्थित नहीं रहते है अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मुझे कोई भी आवेदनकर्ता यह बताता है कि वह अधिकारी अपने कार्यालय की सीट पर उपस्थित नहीं है, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा।