भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुदृढ़ करें। इससे शहरों में प्रदूषण कम होने के साथ ही दुर्घटनाएँ भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि शहरी बस परिवहन के लिए टेण्डर की शर्तों का पालन कड़ाई से किया जाए। शर्तों के मुताबिक शहरों में और विभिन्न शहरों के बीच चलायी जाने वाली बसों की संख्या पूरी होनी चाहिए। शर्तों का उल्लंघन करने पर टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही की जाये।
सिंह ने शहर वार स्वीकृत और संचालित बसों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर के अन्दर नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि ग्वालियर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को व्यवस्थित किया जाये।
बैठक में बताया गया कि अमृत योजना में शुरू की गयी सूत्र सेवा में प्राथमिक रूप से इंट्रा सिटी के लिए 70 और इंटर सिटी के लिए 30 का अनुपात निर्धारित किया गया था। अमृत योजना में प्रदेश को 258 करोड़ रूपये शहरी परिवहन के लिए मिले थे।
बैठक में आवास एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव, उप सचिव तरूण राठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।