मुरैना
राज्य के किसी शासकीय सेवक या सेवायुक्त की कोरोना के कारण मृत्यु होने पर उसके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत आवेदकों की सुविधा के लिए एमपी ई-सर्विस पोर्टल ेमतअपबमेण्उचण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है।
राज्य के समस्त नियमित स्थाईकर्मी, कार्यभारित और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतनभोगी, तदर्थ, संविदा कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक तथा विभागों द्वारा ऑउटसोर्स सेवा के माध्यम से लिए गए सभी कर्मी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं। योजना की अवधि 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक रखी गई है। संबंधित शासकीय सेवक या सेवायुक्त की मृत्यु इसी तिथि के दौरान होने पर मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना का लाभ मिलेगा।