स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉलिंग कर अलीराजपुर और खण्डवा जिला चिकित्सालयों के मरीजों से किया सीधा संवाद

भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अलीराजपुर और खण्डवा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से सीधा संवाद किया। उन्होंने चिकित्सालय में मिल रहे उपचार सहित मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली अन्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती नीलेश से अस्पताल आने के लिये एम्बुलेंस उपलब्धता के संबंध में पूछा कि उनके द्वारा जब एम्बुलेंस को बुलाया गया, तब कितनी देर में एम्बुलेंस उनके पास पहुँची। नीलेश ने बताया कि उनके द्वारा फोन लगाने पर 15 मिनट से कम समय में एम्बुलेंस पहुँची और अस्पताल आने पर उन्हें चिकित्सकों द्वारा तत्काल बेहतर उपचार दिया गया। अस्पताल की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट हैं। प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं ने भी बताया कि उन्हें अस्पताल में डिलेवरी के दौरान किसी प्रकार की कोई उपचार संबंधी समस्या नहीं आयी और अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टॉफ का व्यवहार बहुत अच्छा रहा। आशिमा और हजारी बाई ने भी बताया कि उन्हें अस्पताल में नि:शुल्क दवाइयाँ और उपचार मिल रहा है और इससे वह संतुष्ट हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने चिकित्सालयों में सुमन हेल्प डेस्क और एएनसी क्लीनिक के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। खण्डवा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज वंदना ने बताया कि उनके बच्चे को एसएनसीयू में रखा है और उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। अनिता पति मिश्रीलाल ने बताया कि बच्चा कमजोर होने के कारण एसएनसीयू में एक माह 7 दिन से भर्ती है। चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर देखभाल की जा रही है, जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार है। अनिता ने उम्मीद जताई कि शीघ्र बच्चा स्वस्थ होने पर उन्हें दे दिया जायेगा। अस्पताल की साफ-सफाई के संबंध में भी मरीजों ने सकारात्मक विचार व्यक्त किये।