अन्न उत्सव तैयारियों में जुटा सीएम सचिवालय

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार अगस्त को फिर दिल्ली जाएंगे। यहां संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होेने के दौरान सीएम चौहान प्रदेश में सात अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव का प्रजेंटेशन दे सकते हैं। इसके लिए सीएम सचिवालय तैयारियों में जुटा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस अन्न उत्सव को संबोधित करने वाले हैं और पिछले दिनों अन्न उत्सव की तैयारी बैठक को लेकर सीएम चौहान की प्लानिंग और उसमें दूसरे राज्यों के इंटेÑस्ट की जानकारी सामने आने के बाद पीएम ने भी इसकी सराहना की है। इस अन्न उत्सव की तैयारी बैठक में सात राज्यों के खाद्य मंत्री शामिल हुए थे और सीएम चौहान ने सभी को इस समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ये मंत्री 6 अगस्त को भोपाल और अन्य जिलों में प्रवास के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद सात अगस्त को सुबह 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश में सात अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सहकारिता विभाग की राशन दुकानों पर 45 लाख थैलों में अनाज वितरण करने की व्यवस्था है। इसके लिए 30 लाख थैले तैयार करके राशन दुकानों तक 2 अगस्त तक पहुंचा दिए जाएंगे और पांच अगस्त तक 15 लाख अतिरिक्त थैले पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इन थैलों में दस किलो अनाज वितरित किया जाएगा जो 25435 राशन दुकानों से वितरित होगा।