रायपुर
सावन सोमवार के पहले दिन से शुरू हुई बारिश आखिरकार शनिवार को थम गई और लोगों ने इससे थोड़ी राहत की सांसें जरुर ली। लेकिन ठंडी हवाऐं लगातार चल रही हैं और आसमान में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं। इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि देर शाम को हल्की और माध्यम वर्षा हो सकती है जो रविवार को भी जारी रहने की संभावना हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पिछले पांच दिनों से राजधानी सहित प्रदेश के सभी संभागों में अच्छी बारिश हुई है और किसानों ने राहत की सांस ली है क्योंकि अधिकतर किसान बारिश नहीं होने से परेशान नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी ओर राजधानी में लगातार बारिश से लोगों को परेशानी हो रही थी जो शनिवार को थम गई और लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली। लेकिन काले बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से वे थोड़े परेशान दिखे। क्योंकि मौसम में इस तरह बदलाव होने से बीमारी का खतरा उन्हें डरा रहा था।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड व उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा भी है। एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर है। इसके प्रभाव से शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की खबर है साथ ही राजधानी रायपुर में देर शाम फिर से बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। इसी तरह का मौसम रविवार को भी रहने की संभावना है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 570.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 878.6 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 419 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 461.9 मिमी, सूरजपुर में 631.2 मिमी, बलरामपुर में 625.8 मिमी, जशपुर में 595.4 मिमी, कोरिया में 521.2 मिमी, रायपुर में 507.4 मिमी, बलौदाबाजार में 618.3 मिमी, गरियाबंद में 508.5 मिमी, महासमुंद में 500.6 मिमी, धमतरी में 490 मिमी, बिलासपुर में 633.7 मिमी, मुंगेली में 593.6 मिमी, रायगढ़ में 523.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 626.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 620.1 मिमी, दुर्ग में 522.4 मिमी, कबीरधाम में 488.4 मिमी, राजनांदगांव में 437.5 मिमी, बेमेतरा में 712.1 मिमी, बस्तर में 439.4 मिमी, कोण्डागांव में 540.9 मिमी, कांकेर में 477.4 मिमी, नारायणपुर में 644.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 494.3 मिमी, सुकमा में 855.2 और बीजापुर में 615.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।