थोक कपड़ा व्यापारी संघ व महालक्ष्मी मार्कट समिति पंडरी में लगा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पोस्टर

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के द्वारा रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ एवं महालक्ष्मी मार्केट समिति पंडरी के शत प्रतिशत टीकाकरण के पोस्टर का विमोचन किया गया। संघ के उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा की दुकान छाबड़ा फर्निशिंग एंड वेलवेट से 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का पोस्टर चिपकाना आरंभ किया गया एवं पूरे मार्केट एवं महालक्ष्मी मार्केट में पोस्टर लगाया गया। इस अवसर पर चेम्बर उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, अनूप वाधवानी, विजय मंगवानी, संजय अमरानी, मंत्री-मूलचंद खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मनेज इसरानी, एवं रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ, पंडरी के अध्यक्ष चंदर विधानी, उपाध्यक्ष तरल मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जयचंद नवानी, महासचिव ताराचंद जैन सहित इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर के व्यापारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।