नई दिल्ली
भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की जगह पर तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को टीम में शामिल किया है। स्टोक्स ने हाल ही में मानसिक हेल्थ को सुधारने और फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल ब्रेक लेने का ऐलान किया। जिसके बाद वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। ओवर्टन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था।
क्रेग ओवर्टन को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम में मौका मिला था और उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 4 विकेट झटके थे। स्टोक्स का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना इंग्लैंड टीम का बड़ा झटका माना जा रहा है। बेन स्टोक्स आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उनको क्रिकेट से काफी लंबे समय दूर भी रहना पड़ा था। इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलता हुए नजर आया था, जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपने हाथ आजमाए थे।